11 हजार वोल्ट के बिजली तार के चपेट में आकर महिला की मौत

नबीनगर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। नबीनगर के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के अंकोरहा गांव में 11 हजार वोल्ट के बिजली तार के चपेट में आकर एक 28 वर्षीय महिला की मौत हो गई।

मृतका शकुंतला देवी अंकोरहा निवासी प्रमोद राम की पत्नी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। महिला की की मौत से घर में सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि शकुंतला बकरी चराने गई हुई थी। इसी दौरान बकरी के गले बंधी रस्सी बिजली के पोल में फंस गई, जिसे निकालने के दौरान वह करंट के चपेट में आ गई।

स्थानीय लोगो का आरोप है कि हादसे के लिए बिजली विभाग सीधे तौर पर दोषी है क्योकि विभाग की लापरवाही के कारण ही 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार कम उंचाई पर नीचे झूल रहा है। इसी वजह से यह हादसा हुआ, जिसमें महिला की जान चली गई। स्थानीय लोगो ने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा की भी मांग की है।