पांच लाख की निकासी कर बैंक से निकले युवक को अपराधियों ने बनाया निशाना, प्रयास विफल, एक गिरफ्तार

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। शहर के महाराजगंज रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से पांच लाख की नगदी की निकासी कर जा रहे युवक मो. जुनैद को मंगलवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े निशाना बनाया।

https://liveindianews18.in/farmer-chaupal-engaged-in-chandauli-scientific-farming-information/

युवक जैसे ही पैसा लेकर बैंक से बाहर निकला, वैसे ही पहले से घात लगाकर बाइक पर बैठे तीन अपराधी युवक से रुपयों से भरा बैग छीनने लगे। हालांकि बैग पर युवक की पकड़ मजबूत होने के कारण अपराधी रुपयों से भरा बैग छीननें में कामयाब नही हो सके।

युवक ने हिम्मत दिखाई और उसने अपराधियों के बैग पकड़ने के बावजूद उसे नही छोड़ा बल्कि वह भी बाइक की रफ्तार में ही अपराधियों के पीछे दौड़ पड़ा लेकिन बैग नही छोड़ा। लूट की घटना को होते देख स्थानीय लोग आक्रोशित होकर अपराधियों के पीछे दौड़ पड़े।

आक्रोशितों के बीच खुद को घिरे देख दो अपराधी चलती बाइक से फरार होने में कामयाब हो गए। वही एक अपराधी स्थानीय लोगो के हत्थें चढ़ गया। लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस स्थानीय लोगो के हत्थें चढ़े अपराधी को पकड़ कर थाना ले गई। पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है।