एटीएम बदलकर 80 हजार की निकासी

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज शहर के बस स्टैंड स्थित इंडिया पब्लिक एटीएम से एटीएम बदलकर विभिन्न जगहों से 80,000 रुपये की अवैध निकासी के मामला प्रकाश में आया है।

इस मामले में खड़वां गांव निवासी सह पूर्व प्राचार्य डाॅ. सत्यनारायण सिंह ने थाना में आवेदन देते हुए अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करने का मांग की है। बताया कि बस स्टैंड एटीएम से मैं रुपयें निकाल रहा था। इसी बीच एक लड़का आया और कहा कि आपका एटीएम नीचे गिर गया।

शायद उसी वक्त मेरा एटीएम बदला जा चुका था। इसके बाद विभिन्न जगहों से कई बार मिलाकर 80 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी। थानाध्यक्ष रामएकबाल यादव ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है।