नामांकन के साथ ही निवर्तमान मुखिया का भारी विरोध शुरु, आक्रोशित है Fesar पंचायत के Voter

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। सिर मुड़ाते ही ओले गिरनेवाली कहावत औरंगाबाद सदर प्रखंड के फेसर पंचायत में लागू हो गई है।

पंचायत चुनाव-2021 के प्रथम चरण में निवर्तमान मुखिया चंचला कुमारी द्वारा इसी पद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल करते ही वोटरो के मुंह से बगावती बोल शुरु हो गये।

वोटरों का साफ कहना है कि पांच साल तक तो बर्दाश्त कर लिया लेकिन अब बर्दाश्त नही करेंगे। अब उनकी बारी है और मजा चखाने का यही सही वक्त है। इस बार वे किसी ऐरे गैरे नत्थु खैरे को मुखिया का ताज पहना देंगे लेकिन निवर्तमान मुखिया की कारगुजारियों की हद कर दी है। वास्तविक लाभुको को उन्होने किसी भी सरकारी योजना का लाभ नही दिया है। योजनाओं का लाभ देने का नाम पर सिर्फ कमीषनखोरी की है। नली-गली, सड़क पेयजल आदि सभी योजनाओं में गड़बड़ी की गई है। दोनो हाथ लुटने का काम किया गया है।

बहरहाल वोटरो के विरोधी बोल के बीच देखना यह होगा कि वोटर अपने इरादे पर अटल रहते है या कही पलटी मार देते है, यह तो आनेवाला वक्त और चुनाव परिणाम ही बताएगा।