255 लीटर शराब के साथ चार कारोबारी गिरफ्तार, पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त, कार व बाइक जब्त

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। सूबें में पूर्ण शराबबंदी लागू रहने के बावजूद अवैध शराब कारोबारियों के हौसले चट्टान की तरह बुलंद है। इनके हौसलों की बुलंदी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सामने आ जाने पर ये पुलिस की गाड़ी को भी ठोक देने से जरा सा भी गुरेज नही करते। ऐसा ही दुस्साहस भरा वाकया रफीगंज का भी है, जहां मंगलवार को देर शाम शराब कारोबारियों ने खुद को घिरता देख पुलिस वाहन में जबरदस्त टक्कर मार दी। इससे पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही शराब कारोबारियों की सेंट्रो कार संख्या-डीएल 2 सीएम 2404 आगे जाकर खेत मे पलट गयी। हादसे में पुलिस बलों एवं कार सवार को हल्की चोटें आयी है।

रफीगंज के पुलिस इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि गुरारू तरफ से शराब की एक बड़ी खेप को लेकर शराब कारोबारी रफीगंज आ रहे है। इस सूचना पर रफीगंज-गुरारू पथ पर डाक स्थान के पास एसआई अजय कुमार सिंह, भगवान सिंह, रविकांत सिंह एवं शहजाद अख्तर ने सदल बल घेराबंदी कर वाहनों की जामा तलाशी शुरु की। इसी बीच गुरारू के तरफ से आ रही एक कार के आगे-पीछे एक-एक मोटरसाइकिल स्कॉट करते हुए नजर आयी। कार और बाइक को रोकवाने के लिए पुलिस बीच सड़क पर अपने वाहन से उतर ही रही थी कि कार सवारों ने खुद को चारो तरफ से पुलिस से घिरते देख देख पुलिस वाहन में जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान कार भी अनियंत्रित होकर कुछ दूरी पर खेत में जाकर पलट गयी। इस दौरान कार को आगे-आगे स्काट कर रहा मोटर साईकिल चालक थवई निवासी राकेश कुमार भागने में सफल हो गया। वही पुलिस बलों ने तत्परता दिखाते हुए कार को पीछे से स्कॉट कर रहे पल्सर मोटरसाइकिल व लाइनर का काम कर रहे चरकावां निवासी लल्ला कुमार उर्फ अभिषेक एवं चंदन कुमार को बाईक समेत धर दबोचा। वही कार से निकलकर भाग रहे अदलपुर गांव के नीतीश कुमार एवं धीरज कुमार को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया।इसके बाद कार की तलाशी के दौरान वाहन से 51 पॉलीथिन बैग में रखे 5-5 लीटर पैकेट के कुल 255 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने सेंट्रो कार, पल्सर मोटरसाइकिल एवं शराब को जब्त करते हुए चारों गिरफ्तार शराब कारोबारियों को थाना लाया। पूछताछ में इनलोगों ने पुलिस को बताया कि वे झारखंड के हंटरगंज से शराब को रफीगंज ला रहे थे। सेंट्रो कार राकेश कुमार की ही है। 40 हजार में महुआ शराब खरीदा था, जिसमें राकेश की ही पूंजी लगी थी। राकेश पूर्व में भी शराब मामले में जेल जा चुका है। वहीं धीरज मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पूर्व में जेल जा चुका है। सभी शराब कारोबारियों से आगे की पूछताछ की जा रही है।