रिश्वत मांग रहे आवास सहायक को लाभुकों ने खदेड़ा, जाने-फिर हुआ क्या, वीडियो वायरल

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। लाभार्थियों से 25 हजार की रिश्वत मांगनेवाले रफीगंज प्रखंड में लट्टा पंचायत के आवास सहायक रवीश कुमार भारती को ग्रामीणों द्वारा गाली देते हुए खदेड़े जाने का एक वीडियो वायरल हुआ है।

हालांकि हम वायरल वीडियो की पुष्टि नही करते है। वायरल वीडियो ताजा बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि आवास सहायक लट्टा पंचायत के बनाही गांव पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुको से प्रति लाभार्थी 25 हजार की रिश्वत की मांग कर रहे थे। इस मांग पर लाभार्थी बिगड़ उठे और वे आवास सहायक को मारने के लिए दौड़ पड़े।

आवास सहायक मौके से दौड़ते हुए भाग खड़े हुए। इसी दौरान किसी ने खदेड़े जाते हुए आवास सहायक का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो को देखकर लोग मजे ले रहे है और लाभुकों की दिलेरी और हिम्मत की सराहना कर रहे है।