शहर को जाम से निजात के लिए परिवहन विभाग की अनोखी पहल, व्हील लॉकिंग अभियान शुरु

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं आरक्षी अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका के निर्देश पर परिवहन विभाग शहर में यातायात को बाधित कर वाहनों की अवैध पार्किंग करने वालो के विरुद्ध विशेष अभियान शुरु करने जा रहा है।

अभियान के तहत थाना चार थानों-नगर, मुफ्फसिल, महिला एवं एससी-एसटी थाना द्वारा रोस्टरवार प्रतिदिन कार्रवाई की जाएगी। अभियान की सांकेतिक शुरुआत कर दी गई है। सांकेतिक शुरुआत के दौरान शहर के भीड़ भाड़ वाले स्थान रमेश चैक के आसपास गाड़ियों को अवैध रूप से बीच सड़क पर लगाने के जुर्म में परिवहन विभाग एवं पुलिस प्रशासन द्वारा लॉकर लगाकर गाड़ियों को लॉक कर दिया गया। अवैध रूप से पार्क किए गए 5 गाड़ियों का व्हील लॉक किया गया एवं जिसमें 3 गाड़ियों को 2000 रुपए का चालान काट कर विमुक्त किया गया एवं शेष दो गाड़ियों से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जा रही है।

इसके लिए जिला परिवहन कार्यालय द्वारा औरंगाबाद नगर थाना को व्हील लॉकर उपलब्ध कराया गया है जिसका उपयोग चारो थानों द्वारा अपने लिए निर्धारित तिथि को अवैध पार्किंग कर यातायात को बाधित करने वालो के विरुद्ध किया जाएगा तथा व्हील लॉक तभी खोला जायेगा जब मोटर यान(संशोधन) अधिनियम 2019 के सुसंगत प्रावधानों के तहत जुर्माने की राशि वसूल कर ली जायेगी। जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिंहा ने आम जनों से आग्रह किया कि यातायात नियमों का पालन करें। अब पूरे शहर में वृहत पैमाने पर इस तरह का अभियान चलाया जाएगा।