पटना (लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। बिहार के पशु एवं मत्सय संसाधन मंत्री व विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के एक कारनामें के कारण सदन में सरकार की किरकिरी हो गई। मामले में सीएम नीतीश कुमार को स्वयं कुदना पड़ा। बोले- विपक्ष के सदस्य ने नोटिश दिया है यह आश्चर्यजनक है। वे इसे देखते हैं।
दरअसल मुकेश सहनी को वैशाली जिले के एक कार्यक्रम में मत्सय पालकों के बीच वाहन वितरण करने के लिए जाना था लेकिन वे नहीं गए। उनके जगह पर उनके भाई संतोष सहनी पहुंच गए और उन्होंने ने ही मत्सय पालकों के बीच वाहन का वितरण सरकारी समारोह में कर दिया। जिसके बाद आज विधानसभा में यह मामला राजद के भाई विरेंद्र ने उठाया।
विपक्षी सदस्य मंत्री पर कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। जब सीएम सदन में पहुंचे तो एकबार फिर विपक्ष के भाई विरेंद्र ने सीएम से मंत्री पर कार्रवाई की मांग करते हुए अखबार में छपी खबर का कतरन सीएम को भेज दिया। जिसके बाद सीएम बोले- यह आश्चर्यजनक है। उन्हें इसकी जानकारी नहीं है ऐसा है तो वे जरूर इसपर बात करेंगे।