वेलफेयर समिति की बीआरबीसीएल प्रबंधन के साथ बैठक में हुई सकारात्मक वार्ता

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज़ 18 ) नबीनगर थर्मल पावर विस्थापित किसान मजदूर वेलफेयर समिति और बीआरबीसीएल प्रबंधन के प्रतिनिधियों के बीच परियोजना से विस्थापित एवं प्रभावित किसान मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर एक बैठक संपन्न हुई। वेलफेयर समिति के अध्यक्ष एवं किसान नेता राम प्रसाद सिंह ने बताया कि समिति बीआरबीसीएल परियोजना की स्थापना काल से ही किसानों- मजदूरों के हक के लिए लड़ती रही है एवं उनके वाजिब मांगों को परियोजना प्रबंधन एवं प्रशासन के बीच रहकर उसे स्वीकृत भी कराती रही है। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में वर्ष 2012 एवं 2016 में परियोजना प्रबंधन एवं वेलफेयर समिति के बीच किसानों व मजदूरों के  हितों से जुड़े विभिन्न मांगों को लेकर समझौता पत्र तैयार किया गया था जिसे लागू कराना आवश्यक हो गया है। उन्होंने बताया कि प्रमुख मांगों में किसानों के जमीन की वार्षिकी का भुगतान, परियोजना में लिए गए जमीन के बकाया राशि का भुगतान, जमीन पर कार्य कर अपनी जीविका चलाने वाले कृषि मजदूरों को साढ़े सात सौ दिन की एकमुश्त मजदूरी का भुगतान, स्थानीय स्तर के विस्थापित एवं प्रभावित नवयुवकों को रोजगार मुहैया कराने, आसपास के क्षेत्रों में सिंचाई, बिजली, सड़क, शिक्षा समेत विभिन्न आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करने एवं बेरोजगार नौजवानों को परियोजना में छोटे-मोटे रोजगार उपलब्ध कराने समेत विभिन्न मांगों को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई। श्री सिंह ने बताया कि बीआरबीसीएल प्रबंधन की ओर से उप महाप्रबंधक मानव संसाधन अनिरुद्ध कुमार सिंह, विस्थापन व पुनर्वास के पूरन चंद्र एवं मानव संसाधन विकास के सिन्हा जी प्रबंधन के प्रतिनिधि के रूप में बैठक में उपस्थित थे, जबकि समिति की ओर से अध्यक्ष के अलावा क्षेत्र के किसान नेता बिरजू पासवान एवं राजेंद्र सिंह प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित थे ‌।उन्होंने बताया कि इस संबंध में अगली एवं विधिवत बैठक दुर्गा पूजा समाप्त होने के बाद होगी।