गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। ठेकेदार की लापरवाही से गोह प्रखंड मुख्यालय में पीएचसी से लेकर शहीद चौक तक जलजमाव होने से सड़क कीचड़ में तब्दील है। आसपास के रहने वाले लोगो मे महामारी फैलने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
लोगो की माने तो लगभग 3 सप्ताह पूर्व पीआरएल कंट्रक्शन द्वारा सड़क का चौड़ीकरण किया गया था, लेकिन सड़क के दोनों तरफ अधिक मिट्टी का खोदाई कर छोड़ दिया गया है। इस कारण हल्की बारिश होते ही जलजमाव के साथ सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है। कीचड़ से हमेशा दुर्गंध निकलता है। इस कारण पीएचसी आने जाने वाले लोगो को परेशानी होती है।
आने वाले लोग नाक पर रुमाल रखकर सामानों की खरीदारी करते है। साफ-सफाई नहीं होने से स्थिति नारकीय हो गयी है। जगह-जगह कचड़े का ढे़र जमा हो गया है। कीचड़ की सफाई नहीं होने से आसपास के दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त है। गोह में हर तरफ गंदगी के अंबार से उठ रही दुर्गंध के कारण लोगों में आक्रोश है।