लाॅकडाउन में चल रही मीटिंग में दो गुटों में मारपीट व फायरिंग, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि की भी पिटाई

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज शहर के राजा बगीचा वार्ड 15 के प्रतिनिधि महफूज आलम एवं वार्ड वासियो के बीच मारपीट तथा फायरिंग की घटना हुई है। घटना में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि घायल हुए है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इस मामले में प्राथमिकी हेतू दोनो तरफ से आवेदन दिया गया है। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि महफूज आलम ने दिए आवेदन में कहा है कि मो. नजीर आलम, मो. नेसार एवं मो. आफताब आलम द्वारा फोन पर मुझे कहा गया कि लाइट खराब है। मुझे मदीना मस्जिद की गली में बुलाया। मैं लाइट बनवाने के लिए निकला तो वहां पहुंचा और देखा कि कैफ खां, वैदुल्लाह अंसारी उर्फ न्यूटन एवं एनामुल हक तथा चालीस से पचास की संख्या में अन्य लोग हैं। कैफ खां ने देसी कट्टा से दो फायर किया। जो मेरे बायें पैर के अंगूठे में लगा एवं लाठी तथा तलवार से मारने लगे। मेरे गले से सोने का चैन 20 ग्राम एवं पैकेट से 20 हजार रुपए, सोने का अंगूठी छीन लिया गया।

इसी मामले में दूसरे पक्ष के मो. एनामुल हक द्वारा दिये गए आवेदन में कहा गया है कि मंगलवार की शाम मदीना मस्जिद राजा बागीचा में मो. महफूज आलम की अध्यक्षता में बैठक चल रही थी, जिसमें मो. यूनुस, मो. नसीम, मो. नजीर, मो. इस्लाम, मो. नेसार, मो. इबरार अंसारी, मो. आमिर जमील, मो. महफूज हाशमी एवं दर्जनों लोग शामिल थे। मैंने एवं मो. कैफ खां तथा ओबैदुल्लाह ने जाकर बैठक का विरोध किया। हमलोगो ने सिर्फ इतना कहा कि बैठक लॉकडाउन खत्म होने के बाद किया जाए। यह बैठक का उचित समय नहीं है। इस बात को लेकर उपरोक्त नामजद सभी लोग उठे और गाली गलौज तथा मारपीट करने लगे। कुछ ही देर के बाद मो. महफूज आलम राइफल लेकर उनके साथ मो. नसीम, मो. यूनुस, मो. इस्लाम, मो. नजीर, मो. नेसार, मो. इबरार तथा अन्य लोग अपने हाथ में लाठी डंडा लेकर मेरे घर में घुस आए मेरे तथा ओबैदुल्लाह के साथ मारपीट तथा गाली गलौज करने लगे। इसी बीच हमारे पैकेट से 3000 हजार रुपया छीन लिया। घर में रखे सामान को तोड़फोड़ दिया। इसके बाद उपरोक्त सभी लोगों द्वारा कहा गया कि अगर अब किसी तरह का कोई विरोध किया तो गोली मार देंगे। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार भगत ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है।