पंचायत चुनाव की जारी प्रक्रिया के बीच वार्ड सचिवों ने मांगी स्थायी नौकरी, निवर्तमान एमएलसी राजन सिंह ने दिया सरकार से लड़कर मांग पूरा कराने का आश्वासन

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में ग्राम पंचायतों के हर वार्ड में सरकारी कार्यों के क्रियान्वयन के लिए मानदेय पर बहाल वार्ड सचिवों ने सेवा को स्थायी करने और पंचायत चुनाव बाद उनके स्थान पर नई बहाली नही करने की मांग की है।

वार्ड सचिवों ने यह मांग अपने संगठन वार्ड सचिव संघ की औरंगाबाद शहर के गेट स्कूल में शुक्रवार को एक बैठक कर की। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष रामाशीष सिंह ने की। बैठक में संघ की जिला सचिव नीतू सिंह समेत जिले के विभिन्न पंचायतों के विभिन्न वार्डों के दर्ज़नों वार्ड सचिव मौजूद रहे। बैठक में वार्ड सचिवों ने कहा कि सरकार उनसे पंचायतों में ढ़ेर सारा काम लेती है लेकिन समय पर कभी भी मानदेय का भुगतान नही किया जाता है। इतना ही नही जब वे सेवा स्थायी करने की मांग कर रहे है तो मांग को पूरा करने के बजाय राज्य सरकार पंचायत चुनाव बाद नई बहाली करने की योजना बना रही है। वार्ड सचिव संघ इसका विरोध करता है और हम अपनी सेवा स्थायी करने, वेतनमान देने एवं राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग करते है।

साकार हमारी मांगों को पूरा नही करती है त़ो हम आंदोलन करने को बाध्य होंगे और पंचायत चुनाव बाद इसे लेकर पूरे राज्य में चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। वही वार्ड सचिवों के बुलावे पर बैठक में उनका दुःख दर्द सुनने आये औरंगाबाद के निवर्तमान विधान पार्षद राजन कुमार सिंह ने उनका समर्थन करते हुए उनकी मांगों को जायज करार दिया। उन्होने कहा कि वे वार्ड सचिवों के हक हुकूक की लड़ाई लड़ेगे। इसे लेकर वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री के समक्ष उनकी मांगों को प्रमुखता और मजबूती के साथ रखेंगे। जरूरत पड़ी तो वे भी उनके आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे। कहा कि उन्हे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री निराश नही करेंगे और वार्ड सदस्यों की जायज मांगों को सरकार स्वीकार करेगी।