वार्ड सदस्यों ने सौंपा पंचायती राज मंत्री को ज्ञापन, सुविधाओं में बढ़ोतरी की रखी मांग

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। वार्ड सदस्य महासंघ ने बिहार सरकार से वार्ड सदस्यों की सुविधाओं में बढ़ोतरी की मांग की है।

वार्ड सदस्यों ने यह मांग महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह औरंगाबाद जिलाध्यक्ष अभय पासवान के नेतृत्व में पटना में पंचायती राज मंत्री सम्राट चैधरी को सात सूत्री मांग पत्र सौंप कर की।

मांगों में वार्ड सदस्यों को दस हजार रूपयें का मासिक वेतन देने, सम्मानजनक पेंशन लागू करने, सरकारी नियमानुसार वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंध समिति के खाते में राशि हस्तांतरण नहीं करने वाले मुखिया को चुनाव लड़ने से वंचित करने, आचार संहिता लागू होने से पहले राशि से वंचित वार्डों के लिए नल जल योजना व गली-गली योजना की राशि जारी करने, वार्ड सदस्यों द्वारा पूर्ण की गई योजनाओं की मापी पुस्तिका निर्गत कराने, वार्ड सदस्य के साथ ही वार्ड सचिव का चुनाव आरक्षित कोटे से कराने, वार्ड सदस्यों का बकाया भत्ता अविलंब भुगतान करने की मांग शामिल है।