बारुण के 16 पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों को चुनने के लिए मतदान 8 अक्टूबर को, तैयारी पूरी, चुनावकर्मियों की टीमें रवाना, 312 प्रत्याशियों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे 1,31,788 वोटर

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में बारुण प्रखंड के 16 पंचायतों में शुक्रवार को होनेवाले मतदान को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

प्रखंड में मुखिया, जिला परिषद सदस्य, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य व पंच का चुनाव होना है। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि इस बार कुल 228 बूथों पर चुनाव होगा।

इसमें 134 संवेदनशील बूथ, 63 अति संवेदनशील व 30 नक्सल बूथ व एक सामान्य बूथ है। सभी बूथों पर सुबह के सात बजे से शाम के तीन बजे तक मतदान होगा। मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है।

बारुण प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 1,31,788 है। इनमें महिला 61,080, पुरुष 70,703 और थर्ड जेंडर कुल पांच हैं। मुखिया पद पर कुल 136, पंचायत समिति सदस्य के 110, ग्राम पंचायत सदस्य के 983, सरपंच के 82 और पंच के कुल 312 प्रत्याशी मैदान में हैं।

इसमें पीसीसीपी, सेक्टर, ईवीएम क्लस्टर, पोलिग पार्टी क्लस्टर सेंटर सहित सारे कार्य पूरे हो चुके है। 10 व 11 अक्टूबर को किशोरी सिन्हा महिला कालेज औरंगाबाद में मतगणना होगी।

मतदान कराने के लिए चुनाव से जुड़े कर्मियों को डीएम, एसपी और अन्य वरीय अधिकारियों द्वारा ब्रीफिंग के बाद इवीएम, बैलेट पेपर एवं अन्य आवष्यक साजो सामान के साथ जिला मुख्यालय से बूथों के लिए रवाना कर दिया गया है।

साथ ही पुलिस पार्टियां भी रवाना हो गई है।