औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज़ 18)। गांधी-शास्त्री जयंती पर शुक्रवार को आइसीडीएस के तत्वावधान में औरंगाबाद समाहरणालय प्रांगण में मतदाता जागरुकता के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने मतदाता जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। मतदाता जागरूकता रैली में समाहरणालय के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई और शहरवासियों को आवश्यक मतदान को लेकर जागरूक किया। वोटरो से 28 अक्टूबर को मतदान केंद्रों पर जाकर मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया। इस दौरान आइसीडीएस की डीपीओ रीना सिन्हा के निर्देशन में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रंगोलियां भी बनाई गयी। रंगोलियों में सांप्रदायिक भाषण, संपत्ति विरूपण, अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन, वोट के लिए रुपयों का वितरण, धमकी/डराना, फेक न्यूज़, पेड न्यूज़, मतदाताओं का नि:शुल्क परिवहन, नशीले पदार्थों का वितरण, मतदाता हेल्पलाइन, मतदान हमारा अधिकार, मास्क लगाना अनिवार्य जैसे तरह-तरह के नारे लिखे नजर आए। रंगोलियां को जलते दीपों के बीच विभिन्न रंगों से सजाया गया था, जो आकर्षक दिख रही थी। इस दौरान मतदाता जागरूकता को लेकर बनाये गये सेल्फी प्वाईंट पर आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं, सीडीपीओ एवं समाहरणालय के कर्मी सेल्फी भी लेते दिखे। जिलाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका भी मतदाता जागरूकता रैली के दौरान सेल्फी लेते एवं फोटो खिंचवाते दिखे। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके चित्र एवं प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित किया। साथ ही डॉ. भीमराव अंबेडकर की भी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार, अपर समाहर्ता, जिला स्थापना उप समाहर्ता सह परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, जिला गोपनीय पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार सहित समाहरणालय के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।