स्वयंसेवकों को मिला नशा मुक्त भारत अभियान के तहत प्रशिक्षण

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के नशा मुक्त भारत अभियान के तहत औरंगाबाद जिले में नशीली पदार्थों के दुरुपयोग की रोकथाम और आमजनों को जागरूक करने हेतु विशेष अभियान चलाने के लिये 50 स्वयंसेवकों का जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन समाहरणालय परिसर स्थित योजना भवन में किया गया।

स्वयंसेवकों को एसएलसीए बिहार-झारखंड के परियोजना समन्वयक मनोज कुमार एवं फिल्ड आॅफिसर सर्वेश कुमार ने प्रशिक्षण दिया। उनके द्वारा सभी स्वयंसेवकों को जिले में नशा मुक्ति के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के आयोजन से संबंधित कार्ययोजना की जानकारी दी गयी।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला सामजिक सुरक्षा कोषांग के प्रभारी सहायक निदेशक सह वरीय उप समाहत्र्ता आलोक राय एवं, जिला आपदा प्रबंधन के कंसल्टेंट मणिकांत आदि उपस्थित रहें।