- तेजेंद्र पांचवीं बार जिला प्रवक्ता बने, 33 प्रतिशत महिलाओं व सभी पुराने चेहरों के साथ नये चेहरों को भी तरजीह
औरंगाबाद (लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। जदयू की औरंगाबाद जिला कमिटी में फिर से विश्वनाथ राज आ गया है। गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने पूर्व में समता पार्टी से लेकर जदयू तक कई बार पार्टी की जिला कमिटी के प्रमुख की कमान संभाल चुके दल पुराने और समर्पित वरीय नेता विश्वनाथ सिंह को पुनः पार्टी का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया था। उनके मनोनयन के बाद काफी दिनो से संपूर्ण जिला कार्यकारिणी की घोषणा का इंतजार किया जा रहा था। खैर इंतजार की घड़ी खत्म हुई और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के अनुमोदन के बाद जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने सोमवार को यहां प्रेसवार्ता में पार्टी की जिला कमिटी के पदाधिकारियों समेत पूरी जिला कार्यकारिणी यानि अपने(विश्वनाथ दरबार) के दरबारियों की लंबी चौड़ी सूची जारी कर दी।
इस सूची में प्रायः वही चेहरे शामिल है, जो पूर्व के जिलाध्यक्ष कार्यकाल में उनके पुराने और विश्वस्त सहयोगी के रूप में पार्टी की जिला कमिटी में पदाधिकारी रहे है। आशय साफ है कि जिला जदयू में एक बार फिर से विश्वनाथ राज आ गया है और जिला कमिटी की घोषणा के साथ ही विश्वनाथ दरबार भी सज गया है। पार्टी के काराकाट लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी जितेंद्र पटेल की मौजूदगी में 137 सदस्यीय जम्बो जिला कार्यकारिणी की सूची जारी करते हुए श्री सिंह ने कहा कि पार्टी की नई जिला कमिटी में समाज के सभी जाति, वर्गों खासकर 33 प्रतिशत महिलाओं को जगह दी गई है।
नई जिला कमिटी में लगभग सभी पुराने चेहरों के साथ ही नये चेहरों को भी तरजीह दी गयी है। जिला कमिटी में 19 उपाध्यक्ष, 25 महासचिव, 32 सचिव, एक जिला प्रवक्ता एवं एक कोषाध्यक्ष बनाये गये है। साथ ही जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी की एक 12 सदस्यीय जिलास्तरीय कोर कमिटी भी बनाई गई है। इसके अलावा पार्टी के करीब चार दर्जन समर्पित कार्यकर्ताओं को जिला कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है।
ये है जदयू के 19 जिला उपाध्यक्ष-जिला कमिटी के 19 उपाध्यक्षों में-रघुवंश सिंह, चन्द्रभूषण वर्मा, चन्द्रेश पटेल, बलिन्द्र प्रसाद मेहता, सत्येन्द्र सिंह चन्द्रवंशी, प्रमोद कुमार सिंह, सत्येन्द्र चौधरी, मो. मुमताज अहमद जुगनू, सूर्यवंश सिंह, शोभा देवी, महावीर प्रसाद कुशवाहा, गोपाल पटेल, रमेश सिंह(पूर्व मुखिया), वशिष्ठ शर्मा, धनंजय शर्मा, शर्मिला गौतम, प्रितम सिंह चन्द्रवंशी, कुशमंजन देवी एवं शोभा देवी शामिल है।
पांचवी बार जदयू के जिला प्रवक्ता बने तेजेंद्र– खास बात यह है कि पार्टी में वरीय नेता तेजेंद्र कुमार सिंह ने संग़ठन में इस बार को लेकर पांचवी बार जिला प्रवक्ता का मुकाम हासिल किया है। पार्टी ने प्रवक्ता के रूप में उनके पिछले चार कार्यकाल में बेहतर कार्य को देखते हुए पांचवीं बार भी भरोसा जताते हुए उन्हे इसी पद पर बिठाया है।
जहीर को कोषाध्यक्ष की कमान-साथ ही कोषाध्यक्ष की कमान जहीर अहसन आजाद को सौंपी गई है। श्री आजाद भी जिलाध्यक्ष के पुराने और विश्वस्त सहयोगी रहे है।
ये है 25 जिला महासचिव – पार्टी के 25 जिला महासचिवों की सूची में-संजय कुमार पटेल, तेजेन्द्र कुमार सिंह, उमेश सिंह, विश्वास चौधरी, सुरजीत कुमार सिंह, ब्रजकिशोर शर्मा, विजय विश्वकर्मा, रामाकान्त सिंह, ओम प्रकाश पासवान, ओम प्रकाश गुप्ता, सतीश शर्मा, रेणु देवी, प्रमिला कुमारी, इन्दु देवी, सुरीठ सिंह, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, मो. इरशाद आलम, वीरेन्द्र मेहता, उमेश कुशवाहा, संजय कुमार शशि, जितेन्द्र शर्मा, मो. अतहर हूसैन उर्फ मंटू, जितेन्द्र चन्द्रवंशी, महिपाल प्रियदर्शी एवं सुरेश पांडेय शामिल है।
ये है 32 जिला सचिव-पार्टी की जारी 32 जिला सचिवों की सूची में-मुनेश कुमार सिंह, बृज कुमार वर्मा, प्रवीण शर्मा, बृजनंदन सिंह उर्फ बिरजु मेहता, विजय सिंह कुशवाहा, दिनेश चन्द्रवंशी, रंजीत राजवंशी, उदय पटेल, बालेश्वर शर्मा, वीरेन्द्र पाण्डेय, मो. मुजफ्फर इमाम, बसंत मेहता, अनिल कुमार शर्मा, सूदर्शन मेहता, कौशलेन्द्र पटेल, मुकेश कुमार पटेल, शिवपूजन यादव, बृजनंदन चन्द्रवंशी, कृष्णा राम पुष्कर, दीनदयाल सिंह पटेल, राजीव रंजन कुमार, सुमित्रा देवी, शर्मानंद सिंह, प्रिया गुप्ता, उर्मिला देवी, बिजान्ती कुमारी, मीना देवी, रेणु देवी, सूर्यमनी देवी, शान्ति देवी, चंचला कुमारी एवं दीपक कुमार शामिल है।
ये है 12 सदस्यीय जिला कोर कमिटी के सदस्य-जिला कमिटी की 12 सदस्यीय कोर कमिटी में की सूची में-जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, औरंगाबाद लोकसभा प्रभारी डॉ. निर्मल क्रुमार, काराकाटलोकसभा प्रभारी जितेंद्र पटेल, जिला संगठन प्रभारी संजीव कुमार सिंह, जिला अभियान प्रभारी मुमताज अहमद जुगनू, जिला प्रवक्ता तेजेंद्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष जहीर अहसन आजाद, कार्यालय प्रभारी सत्येंद्र सिंह चंद्रवंशी, ओंकार नाथ सिंह, बलिन्द्र प्रसाद मेहता, संजय पटेल एवं शोभा चन्द्रवंशी शामिल है।
ये जदयू नेता रहे मौजूद-प्रेसवार्ता में जदयू सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ऊंकार नाथ सिंह, औरंगाबाद प्रखंड अध्यक्ष अजिताभ कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, ओबरा प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार एवं देव प्रखंड अध्यक्ष शशि चौरसिया आदि मौजूद रहे।