दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, एक दर्जन से अधिक घायल

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चैकना गांव में पूर्व से चले आ रहे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और बच्चों के खेल को लेकर दो पक्षों के बीच हुए हिंसक झडप में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। थानाध्यक्ष देवानंद राउत ने बताया कि गांव की एक गैरमजरूआ जमीन को लेकर पूर्व से ही दो पक्षों के बीच विवाद चला आ रहा था और आज शाम दोनों पक्ष आपस मे भिड़ गए।

इस हिंसक झड़प के दौरान गोलीबारी भी किये जाने की बात घायल हुए लोगों के द्वारा की जा रही है। मगर थानाध्यक्ष ने गोलीबारी की घटना से फिलहाल इनकार किया है। घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है और पुलिस वहां कैम्प कर रही है।