ट्रैक्टर के धक्के से महिला के घायल होने के बाद दो गुटों में हिंसक झड़प, आधा दर्जन घायल

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के तेंदुआ पोखर गांव में ट्रैक्टर के धक्के से एक महिला के घायल होने के बाद हुई हिंसक झड़प में चार महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

घायलों में तिलवा देवी, संजू देवी, लीलावती देवी, चिंता देवी, रामाशीष यादव समेत आधा दर्जन से अधिक लोग शामिल है। हिंसक झड़प की सूचना के बाद तेंदुआ पोखर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। घायलों ने बताया कि गांव के संदीप यादव अपने ट्रैक्टर से गिट्टी, सीमेंट लेकर पोखरा के पास से गुजर रहा था।

इसी दौरान उसने ट्रैक्टर से तिलवा देवी को धक्का मार दिया जिससे वह घायल हो गयी। तिलवा देवी के घायल होने के बाद परिजन दौड़ पड़े और ट्रैक्टर चालक को समझाने की कोशिश की लेकिन उसकी तरफ से भी पांच छह की संख्या में आए लोगों ने हमला बोल दिया जिससे सभी घायल हो गए। फिलहाल पुलिस घायलों का फर्द बयान लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है।