ग्रामीणों को गांव का नक्सा बना कर स्वच्छ वातावरण के मुख्य बिन्दुओं पर समझाया गया
मदनपुर (औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। मदनपुर के बेरी पंचायत के घोरहत में सोमवार को स्वच्छ गांव हमारा गौरव कार्यक्रम के तहत ट्रिगरी कर ग्रामीणों को स्वच्छता की महता की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम की शुरुआत बीडीओ कनिष्क कुमार सिंह और लोहिया स्वच्छता अभियान के प्रखंड समन्वयक पंकज कुमार ने ग्रामीणों को संबोधन में कहा कि गांव की स्वच्छ वातावरण से ही लोग स्वस्थ रह सकते हैं।
हर बीमारी का जड़ गंदगी ही है। लोग खुले में शौच न जाएं। घर और घर बाहर साफ सफाई रखें।नली गली की सफाई रखें। वातावरण शुध्द होगा तभी लोग रोग मुक्त होगें।बीमारी नहीं होगी।स्वच्छ गांव हमारा गौरव कार्यक्रम के महत्वों की जानकारी ट्रीगरी के माध्यम से ग्रामीणों को कलकारों ने दी।गांव की नक्सा बनाकर स्थिति लोगो को बताई गयी।इस मौके पर बेरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अखिलेश कुमार सिंह आदि थे।