रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज प्रखंड के पौथु थाना के शाहपुर स्थित मध्य विद्यालय को सईरा में प्रभारी प्रधानाध्यापक रामजी सिंह द्वारा बिना ग्रामीणों एवं छात्रों को सूचना दिए स्थानांतरित करने के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीण काफी आक्रोशित दिखे।
ग्रामीणों का कहना है कि शाहपुर से लगभग 3 से 4 किलोमीटर की दूरी पर सईरा स्कूल है। वह भी स्कूल भेटनियां पंचायत में पड़ता है। वहां छोटे-छोटे बच्चों को आने जाने में काफी परेशानी होगी। वहां जाने में दुर्घटना का संभावना बनी रहती है।
वहीं पूर्व जिला पार्षद आसिफ शाह ने बताया कि अगर स्थानांतरण को नहीं रोका गया तो हम लोग उग्र होकर धरना प्रदर्शन पर उतारू हो जाएंगे। वही विकास चंद्रवंशी ने कहा कि जो राशन आता है उसे भी छात्रों को बीच बहुत कम मात्रा में वितरण कर गबन कर लिया जाता है। वही प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि भवन की स्थिति जर्जर होने के कारण विद्यालय को दूसरे जगह पर स्थानांतरित किया गया है।