महदीपुर में जलजमाव के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह प्रखंड के अमारी पंचायत में महदीपुर बाजार जाने वाली मुख्य सड़क पर जलजमाव से लोगों को परेशानी हो रही है। इसके विरोध में दर्जनों ग्रामीणों ने जलजमाव के पास खड़ा होकर जमकर प्रदर्शन किया।

इस दौरान लोगों ने आने वाले पंचायत चुनाव के बहिष्कार के भी नारे लगाए। प्रदर्शन का नेतृत्व मुन्ना शर्मा ने किया। प्रदर्शन कर रहे सत्येंद्र कुमार, नवल शर्मा, बुद्धदेव विश्वकर्मा, नंदू मिस्त्री, कमलेश साव, अवध ठाकुर, जितेंद्र शर्मा, अर्जुन विश्वकर्मा, अनिल शर्मा, शिवकुमार साव, रवींद्र शर्मा सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि महदीपुर बाजार के मुख्य सड़क पर जलजमाव की स्थिति वर्षों से बनी हुई है।

इस समस्या की ओर न तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों का ध्यान है। न ही यहां का प्रशासन सुधि ले रहा हैं। ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत चुनाव से पहले अगर समस्या से निजात नहीं मिली तो हम लोग पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे। ग्रामीणों ने बीडीओ पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास आवेदन दिया गया लेकिन आज तक उन्होंने स्थल पर पहुंचकर जांच करना भी मुनासिब नहीं समझा।