करंट के चपेट में आकर ग्रामीण घायल

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज प्रंखड के कोटवारा पंचायत के कड़सारा गांव में सियावर सिंह शुक्रवार को बिजली के करंट के चपेट में आने से घायल हो गए।

आनन-फानन में परिजनों द्वारा घायल को रफीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉ. एस नारायण ने उपचार किया।

घायल की पत्नी उर्मिला देवी ने बताया कि कपड़े पर इस्त्री कर रहे थे। तभी करंट के चपेट में आ गए हैं और घायल हो गए।