नल जल योजना में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह प्रखंड के वर्मा खुर्द पंचायत के वार्ड संख्या-6) पहाड़ीपुर में नल जल योजना में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों ने बीडीओ, मुखिया सहित वार्ड सदस्य के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी हाय-हाय, पंचायत के मुखिया मुर्दाबाद सहित कई नारे लगाएं। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग तीन वर्ष पहले टंकी को बैठाया गया था पर अभी तक पूरे वार्ड में हर घर तक टोटी भी नही बैठाई गई है। इसकी शिकायत जब बीडीओ दी गई तो उन्होंने सिर्फ आश्वासन दिया पर अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना कही जाने वाली सात निश्चय योजना को पदाधिकारीयों ने तार तार कर दिया है। प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के ढुलमुल रवैये के कारण या यूं कहें कि यह योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी है। ग्रामीणों के चेहरे पर साफ असंतोष झलक रहा है। इस सबंध में जब मुखिया रूपा पासवान के पति अभिराम शास्त्री से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सूचना दी गई है। दो से तीन दिन में मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। प्रदर्शन में नीतीश कुमार, जुदागीर पासवान, संजय साव, विजय यादव, आलोक कुमार, संतोष कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे।