औरंगाबाद के भरुब पंचायत में सड़क और नाली के नाम पर पैसा गबन का मुखिया पर ग्रामीणों ने लगाया आरोप

सड़क और नाली जहां काम होना था

औरंगाबाद ( लाइव इंडिया न्यूज़ 18 )। औरंगाबाद के भरुब पंचायत के ग्राम पांडेय बिगहा गांव -वार्ड 6 में मुख्यमंत्री निश्चय योजना के तहत ईंट सोलिंग और नाली बनाने के नाम पर 3 लाख रुपए की राशि निकाली गयी है। ग्रामीणों ने विकास के नाम पर गबन का आराेप लगाया। ग्रामीणों के मुताबिक विकास का काम भी गांव में नहीं कराए और राशि भी निकाल ली गयी। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन की विशेष टीम के द्वारा जांच कराई जाये और भ्रष्टाचार की पुष्टि होती है तो गबन करने वाले लोगों को खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाये।

गांव में सड़क, नाली के नाम पर जनप्रितिनिधि द्वारा 3 लाख रुपए निकलने का आरोप पंचायत के प्रतिनिधि पर ही है जिन्होंने राशि का गबन किया। इस मामले की सच्चाई जानने और भरुब पंचायत के मुखिया बृजकिशोर यादव के पक्ष जानने के लिए जब हमारे ब्यूरो चीफ मनोज शर्मा ने फ़ोन कर जानकारी प्राप्त करना चाही तो उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया। ज्ञात हो कि आये दिन बिहार में सात निश्चय योजना में हुए भ्रष्टाचार के मामले उजागर होते ही रहते है औरंगाबाद में अभी कुछ दिन पहले ही जल नल योजना में हुई धांधली को लेकर मुखिया और वार्ड से स्पष्टीकरण मांगा गया है। अब जनता भी इन चीजों पर नज़र रखने लगी है।

सड़क और नाली जहाँ काम होना था