ग्राम रक्षा दल का प्रशिक्षण शिविर जारी

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज प्रखंड के अरथुआ उच्च विद्यालय के खेल मैदान में बिहार राज्य पंचायत ग्राम रक्षा दल द्वारा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष उदय कुमार ने की जबकि संचालन जिला संगठन मंत्री अजय विद्यार्थी ने किया। उपस्थित सदस्यों को प्रशिक्षण बृजेश यादव एवं सुरक्षाकर्मी राकेश पासवान द्वारा दिया जा रहा है।

प्रखंड संगठन अध्यक्ष सह अरथुआ पंचायत के उप मुखिया उदय कुमार ने बताया कि अभ्यर्थियों को 27 जनवरी तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। संगठन के विस्तार को लेकर यह कार्यक्रम प्रखंड क्षेत्र के प्रत्येक पंचायत में किया जाएगा। प्रशिक्षण में राजेश पासवान, राजू कुमार, राहुल कुमार, प्रशांत कुमार, पिंटू कुमार, शमां परवीन, अनिता कुमारी, अंशु कुमारी, संध्या कुमारी सहित अन्य लोग भाग ले रहे हैं।