BRBCL में शपथ ग्रहण के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह आरंभ

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के नबीनगर स्थित भारतीय रेल और एनटीपीसी के संयुक्त उपक्रम भारतीय रेल बिजली कंपनी लि(बीआरबीसीएल) के पावर प्लांट में शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही सतर्कता जागरूकता सप्ताह आरंभ हो गया है।

इस मौके पर बीआरबीसीएल परिसर स्थित एचटाइप भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पावर प्लांट के महाप्रबंधक(अनुरक्षण) एसजे डेविड ने सभी कर्मचारियों को शपथ दिलाकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की।


उन्होने कहा कि जागरूकता सप्ताह 31 अक्टूबर से 05 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान बीआरबीसीएल के कर्मचारियों, उनके परिवारों और छात्रों के बीच निबंध लेखन, पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा।