विद्या निकेतन ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने किया गोस्वामी को याद, समारोहपूर्वक मनाई जयंती

दाउदनगर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूुरो)। विद्या निकेतन ग्रुप ऑफ स्कूल्स के विद्या निकेतन, किड्ज वर्ल्ड, भखरुआं ब्रांच, संस्कार विद्या, नवरतन चक एवं किड्ज वर्ल्ड बाजार ब्रांच में बुधवार को संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास महाराज का जन्म दिवस समारोह धूमधाम और पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर विद्या निकेतन परिसर में सीएमडी सुरेश कुमार गुप्ता ने तुलसी दास की प्रतिमा पर अंगवस्त्र, पुष्पार्पण, दीप प्रज्ज्वलन एवं पूजा-अर्चना के साथ जयंती समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जी के बताए हुए मार्ग पर चले। उनके पद चिन्हों, उनके आदर्शों को अपनाए। भागदौड़ की जिंदगी में कुछ पल शांति प्राप्त करने के लिए भगवान श्रीराम भक्त श्री हनुमान एवं तुलसीदास जी को जरूर याद करें। किड्स वर्ल्ड परिसर में डिप्टी सीईओ विद्यासागर ने गोस्वामी तुलसीदास के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में अपने जीवन में एकांतता, शून्यता एवं सहजभाव लाने के लिए अध्यात्म जरूरी है। देवी-देवताओं, भगवान और गोस्वामी तुलसीदास के बताए मार्ग पर हमें चलना चाहिए।

नवरतन चक स्थित संस्कार विद्या परिसर में सीईओ आनंद प्रकाश ने संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास के चित्र पर मल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने आह्वान किया कि गोस्वामी तुलसीदास जी के बताए हुए मार्ग पर चल कर शांति, समृद्धि और उन्नति का भाव प्राप्त करें क्योंकि हमारे वे मार्गदर्शक हैं, हमें उनके आदर्शों को अपनाना चाहिए। किड्स वर्ल्ड बाजार ब्रांच में विद्या निकेतन ग्रुप ऑफ स्कूल्स के टेक्निकल एडवाइजर विनय प्रकाश ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। सामूहिक रूप से प्राचार्य विनीता प्रकाश और सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं की उपस्थिति में गोस्वामी तुलसीदास के चित्र पर मल्यार्पण, पुष्पवर्षा, दीपक जलाकर बच्चों को समझाते हुए कहा कि आप सभी नौनिहाल को चाहिए कि गोस्वामी तुलसीदास के बताए हुए रास्तों को अपनाएं और उन्नति के क्षेत्र पर अग्रसर हो। इस अवसर पर विद्या निकेतन में प्राचार्य सरयू प्रसाद तांती, प्रशासक संदीप कुमार, कंप्यूटर आपरेटर सुमित कुमार सोनी, गिरजा ठाकुर, रामानुज दुबे, अनिल कुमार, राजेश पांडेय, परवीन कुमार, सुमन कुमार, रमा रानी जैन, सुमन कुमारी, सुरेश प्रसाद, अविनाश कुमार, अखिलेश कुमार, लालमोहन सिंह, सुनीता कुमारी, शबनम तब्बसुम, सतेन्द्र कुमार, शाहिद हुसैन, आशीष कुमार, राजू कुमार, सुब्बा लाल सिंह, मुकेश गिरी, किड्ज वर्ल्ड परिसर में प्रिंसिपल मोहम्मद मोजाहिर आलम, अमरेंद्र कुमार, सुमन कुमार, मारुति नंदन झा, कनक कुमारी, संस्कार विद्या में प्राचार्य सूरज मोहन लाल दास, तपेश्वर शर्मा, प्रवीण ओझा, शेखर कुमार, सूरज कुमार एवं शुभम कुमार सोनी आदि उपस्थित रहे।