औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। सोशल मीडिया ने औरंगाबाद जिले में इन दिनों भूचाल ला रखा है। कही किसी कार्यक्रम में किसी ने हर्ष फायरिंग की या किसी भी छोटे-बड़े माननीय ने डर्टी डांस किया तो चंद घंटे बाद ही उसका वीडियो वायरल हो जा रहा है।
सरकारी महकमें के बेईमानों और रिश्वतखोरों की भी शामत आई हुई है। ऐसे ही एक मामले में पुलिस की रिश्वतखोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मामला रिसियप थाना की पुलिस का है। वायरल वीडियों में रिसियप पुलिस का जवान रिश्वत लेते साफ दिख रहा है। यह वीडियो मंगलवार की करीब 3:20 बजे की बतायी जा रही है। वीडियो में पुलिस गाड़ी छोडऩे के एवज में रिश्वत की मांग कर रिश्वत लेती नजर आ रही है।
वीडियो में पुलिस की रंगदारी भी सामने आ रही है। वीडियो को घेउरा बिगहा के एक हड्डी अस्पताल के सामने का बताया जा रहा है। हालांकि हम वायरल वीडियो की पुष्टि नही करते है लेकिन रिश्वतखोरी के शर्मनाक कृत्य की निंदा भी जरूर करते है क्योकि ऐसे ही पुलिसकर्मी की वजह से अपराध बढ़ता है और अपराधी बेलगाम हो जाते है।