अवैध शराब मामले में जब्त गाड़ियों की होगी नीलामी

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। अवैध शराब के मामले में जब्त गाड़ियों की नीलामी शीघ्र की जाएगी।

इसे लेकर औरंगाबाद के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया पर चर्चा की। वाहन जब्ती से जुड़े अधिकांश मामलों का निबटारा हो चुका है। जो शेष बचे हैं, अगले दो चार दिनों के अंदर उन मामलों को भी निबटा लिया जायेगा ताकि सभी वाहनों की नीलामी एक साथ कराई जा सके।

गौरतलब है कि औरंगाबाद के उत्पाद न्यायालयों में अधिहरण से संबंधित कुल 1450 से भी ज्यादा वाद प्राप्त हुए हैं। इसके लिए समाहर्ता सह जिला दंडाधिकारी द्वारा 6 न्यायालयों में वरीय उप समाहर्ता और अपर अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर से मामलों का निष्पादन कराया जा रहा है। इसके तहत अब तक 469 वादों का निष्पादन किया जा चुका है। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका, अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, उत्पाद अधीक्षक सीमा चैरसिया, जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिंहा, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता आलोक राय, वरीय उप समाहर्ता सुजीत कुमार, विशेष लोक अभियोजक, वरीय उप समाहर्ता फतेह फैयाज और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।