औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद जिले में बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के वाहन चलाने वालो पर परिवहन विभाग सख्त कार्रवाई करेगा।
डीटीओ अनील कुमार सिंहा ने कहा कि ऐसा ज्ञात हुआ है कि बहुत सारे वाहन मालिक बिना पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनाए ही वाहनों का परिचालन करा रहे हैं। ऐसे सभी वाहन मालिको एवं चालको से अनुरोध है कि वे 11 मार्च तक अपने वाहन का प्रदूषण जांच करा कर वाहनों का परिचालन करें।
12 मार्च से जिला परिवहन कार्यालय, औरंगाबाद द्वारा वृहद वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत वाहनों के प्रदूषण प्रमाण पत्र की जांच की जायेगी। इस दौरान दोषी पाए गए वाहन मालिकों के खिलाफ मोटर यान अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी।