वाजपेयी अद्वितीय नेता, जनता के आर्शीवाद से मुझे उनके साथ काम करने का सौभाग्य हासिल : सांसद

भाजपा ने सुशासन दिवस के रूप में मनाई अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भाजपा द्गारा शहर के एक निजी स्कूल के सभागार में नगर अध्यक्ष कौशल सिंह की अध्यक्षता में सुशासन दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद सुशील कुमार सिंह शामिल हुए। कार्यकम की शुरुआत आगतो द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस मौके पर सांसद ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी लोकसभा सदस्य के रूप में दस कार्यकाल और राज्यसभा के रूप में दो कार्यकाल पूरे करने वाले जनप्रिय नेता थे। प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा की गई पहल नए भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित हुआ।उनके द्वारा किसानों के जीवन मे सुधार लाने के लिए प्रारंभ किए गए किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान के माध्यम से शैक्षिक सुधार और भी कई महत्वपूर्ण योजना चलाया जिससे समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभ हुआ। जब अटल बिहारी वाजपेयी लोकसभा में बोलने के लिए खड़े होते थे, तो पक्ष या विपक्ष सभी शांत हो जाते थे और उनकी बातो को ध्यानपूर्वक सुनते थे।

कहा कि जब अटल बिहारी बाजपेयी 1998 में प्रधानमंत्री बने थे, उस समय आप सभी लोगो ने अपना मत रूपी आशीर्वाद देकर औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से अपना प्रतिनिधि चुनकर मुझे सांसद बनाया। मुझे भी ऐसे महान पुरुष को नजदीक से देखने, सुनने एवं उनसे राजनीतिक जीवन में बहुत कुछ सीखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।यह सब आपलोग के आशीर्वाद का ही फल है कि मुझे ऐसे महान व्यक्ति के साथ कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में जिला महामंत्री मुकेश सिंह, जिला मंत्री धर्मेन्द्र शर्मा, भाजपा नेता रविन्द्र शर्मा, सेवनिवृत शिक्षक जयनंदन पांडेय, लवकुश सिंह, वीरेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह, राम सुरीठ सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र सिंह, जिला प्रवक्ता उज्ज्वल सिंह, महिला मोर्चा प्रवक्ता सुमन अग्रवाल, गुड़िया सिंह, शशांक कुमार, रेडक्रॉस के सचिव दीपक कुमार, युवा नेता राहुल कुमार, अंकित गुप्ता, मनोज कुमार एवं दर्जनो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।