रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज18)। रफीगंज के जाखिम निवासी रामाश्रय महतो की पुत्री 24 वर्षीय बिजंती कुमारी की मौत आपरेशन के बाद इलाज के दौरान हो गयी। मृतका के पिता ने बताया कि 25 फरवरी को रफीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बंध्याकरण किया गया था। 26 फरवरी को वह अपने मायके आ गई थी। घर पहुंचते ही काफी बीमार हो गयी। सीरियस होने पर 28 फरवरी को पुनः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आयी।
डॉक्टरों ने औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। औरंगाबाद से वहां के डॉक्टरों ने तुरंत रेफर कर दिया। इसके बाद पटना के एक निजी क्लिनिक में ले गये। मंगलवार को सुबह उसने दम तोड़ दी। इसके बाद परिजन शाम में शव लेकर रफीगंज अस्पताल आ गये। अस्पताल में हंगामा करने लगे। हंगामा की सूचना मिलते ही रफीगंज पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। परिजन काफी आक्रोशित थे परिजनों ने चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई तथा मुआवजा की मांग की।
मृतका के पति रामकरन कुमार ने कहा कि रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों द्वारा लापरवाही बरती गई है। इसी कारण मौत हुई है। कहा कि मृतका के तीन बच्चे हैं, जिसमें एक दूधमुहा है। उसके लालन पालन करने में काफी कठिनाई होगी। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया।