मैट्रिक परीक्षा में उपहारा के बच्चों ने किया बेहतर प्रदर्शन

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। मैट्रिक की परीक्षा में गोह के उपहारा के एक कोचिंग के 45 छात्र-छात्राओं में से 41 ने प्रथम श्रेणी से पास कर संस्थान का मान बढ़ाया है।

प्रथम से पास करने वाले छात्र-छात्राओं में रौनक राज-452, प्रिया सिंहा-432, अजित कुमार-419, रिशु कुमार-433, चितरंजन कुमार-418, पप्पू कुमार-409, प्रिंस यादव-375, सुषमिता कुमारी-398, रागिनी कुमारी-385, कुमारी-359 अंक लाकर अपने माता पिता के साथ संस्थान का नाम रौशन किया है।

प्रथम श्रेणी में अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। समारोह में युवा समाजसेवी रौशन साहू, कोचिंग संचालक चंदन, शिक्षक सौरभ राज, हाफिज, राम कुमार, दीपक कुमार, ब्रजेश कुमार, रंजित कुमार ने बच्चों को बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।