उपहारा सब स्टेशन को जल्द शुरू नहीं होने पर होगा आंदोलन : विद्यार्थी

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। समाजसेवी राजीव विद्यार्थी ने गोह के उपहारा पावर सब स्टेशन को जल्द चालू कराने की मांग की है।

उन्होने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि थोड़ी सी वर्षा या हवा चलने पर तेयाप फीटर का लाईन घंटों देर तक बाधित हो जाता है। इससे उपभोक्ताओ को बिजली संकट का सामना करना पड़ता है।

हम बिजली विभाग के पदाधिकारियो से मांग करते हैं कि 31 मई तक उपहारा बिजली सब स्टेशन को चालू करवा दिया जाए व जर्जर तार पोल को भी दुरुस्त किया जाए। ऐसा नहीं किया गया तो सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को उठाना पड़ेगा, जिसे किसी भी सुरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और बाध्य होकर किसान संघर्ष मोर्चा के बैनर तले हम बिजली कार्यलय का घेराव करेंगे।