औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में कोरोना से मृत हुए लोगो के परिवारों के जख्मों पर मरहम लगाने बिहार के दौरे पर निकले है। इसी कड़ी में औरंगाबाद दौरे पर आये श्री कुशवाहा ने कोरोना से मरे लोगो की राज्य सरकार की ओर से सहायता और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का न केवल जमकर गुणगान किया बल्कि यह भी दावा किया कि वें पीड़ित परिवारों से मिलकर उनके जख्मों पर मरहम भी लगा रहे है।
उन्होने शहर के शाहपुर अखाड़ा स्थित रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी से गत विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे रंजीत कुमार उर्फ पिन्टू मेहता के आवास पर प्रेसवार्ता में कहा कि बिहार सरकार ने गरीबों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत की है जिसका लाभ गरीब वर्ग को मिल रहा है। कहा कि बिहार सरकार ने जल्द ही घोषणा की है कि सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत अनुसूचित जाति जन-जाति तथा अतिपिछड़ा वर्ग के युवक और युवतियों को बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में पास करने पर 50 हजार रुपये एवं यूपीएससी की मुख्य परीक्षा में एक लाख रुपये की राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जायेगी। बीपीएससी से अब परीक्षा देकर हेडमास्टर के रूप में आयेंगे। बिहार सरकार युवा उद्यमियों को 10 लाख तक लोन देगी। इसमें 5 लाख रुपये तक सब्सिडी है और इसमें भी ब्याज दर बहुत कम रहेगा। उन्होंने कहा कि एमडीएम के कार्य से अब शिक्षको को मुक्त कर दिया जायेगा।
कहा कि मेरे यात्रा का यह चौथा चरण है। मैं सब जगह जाकर खास कर कोरोना काल में जिनकी मृत्यु हो गयी है, के परिवार के सदस्यों के बीच जाकर उनके हाल चाल से वाकिफ हो रहा हूँ। बिहार के लोगों को कोरोना से जागरूक करने के लिए यह अभियान पार्टी के निर्देश पर ही किया जा रहा है। बिहार पहला राज्य है, जहां कोरोना काल में मरने वाले लोगों को आर्थिक मदद देने के लिए 4 लाख रुपये बिहार सरकार देने की घोषणा की हैं। उन्होंने कहा कि अनाथ बच्चों के लिए राज्य सरकार 1500 रूपये का आर्थिक मदद प्रति माह दिये जाने की पहल शुरू कर दी है। हम चाहते हैं कि कोरोना के बचाव में लोगों को अब ज्यादा सजग रहना चाहिए। रफीगंज बिधान सभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़े पिन्टू मेहता को जदयू की सदस्यता जदयू जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह की मौजुदगी में दिलायी। पिन्टू मेहता के जदयू में आने से पार्टी को लाभ मिलेगा। प्रेसवार्ता में नबीनगर के पूर्वविधायक वीरेंद्र कुमार सिंह, गोह विधानसभा के पूर्व बिधायक डाॅ. रणविजय कुमार सिंह, काराकाट लोकसभा के प्रभारी जितेन्द्र पटेल, जदयू के प्रदेश महासचिव रामकुमार सिंह, प्रदेश सचिव अशोक मेहता, चन्द्रभूषण वर्मा, बैजनाथ मेहता, अजय मेहता, जिला प्रवक्ता तेजेन्द्र कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह चंद्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष बलिन्द्र प्रसाद, औरंगाबाद सदर प्रखंड के अध्यक्ष अजिताभ कुमार उर्फ रिंकू सिंह, समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ऊंकार नाथ सिंह, देव प्रखंड अध्यक्ष शशि कुमार चैरसिया, पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता, प्रदीप कुशवाहा, कुटुम्बा के प्रखंड प्रमुख धर्मेन्द्र सिंह चंद्रवंशी, रघुवंश सिंह, जैनेंद्र कुशवाहा, संजय कुमार सिंह एवं भूषण कुमार सिंह आदि मौजूद रहें।