ओबरा में उपेंद्र कुशवाहा और असद्दुदीन ओवैसी की साझा चुनावी सभा 25 को

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। बिहार विधानसभा चुनाव में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में बने रालोसपा, बसपा और एआईएमआईएम के गठबंधन ग्रैंड डेमोक्रैटिक सेक्युलर फ्रंट(जेडीएसएफ) के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने को लेकर कुशवाहा और और एआईएमआईएम प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी साझा रैली करेंगे।

इस क्रम में दोनो नेता औरंगाबाद जिले के ओबरा विधानसभा सीट से रालोसपा प्रत्याशी अजय कुमार के पक्ष में 25 अक्तूबर को ओबरा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। यह जानकारी रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने दी।