मगही महोत्सव 2025: पटना के बापू टावर में 5 अप्रैल को होगा भव्य आयोजन, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी करेंगे उद्घाटन

पटना(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो): बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग स्थित बापू टावर में आगामी 5 अप्रैल 2025 को मगही भाषा, साहित्य, संस्कृति, इतिहास और लोक कला को समर्पित एक दिवसीय मगही महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। यह भव्य उत्सव मगध सम्राट अशोक की जयंती के शुभ अवसर पर सुबह 9:00 बजे से शुरू होकर शाम 7:00 बजे तक चलेगा।

मगही महोत्सव को लेकर प्रेस वार्ता करते संयोजक रविशंकर उपाध्यक्ष, उज्ज्वल व विनायक

केंद्रीय मंत्री (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय) श्री जीतन राम मांझी इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। मगही महोत्सव का उद्देश्य मगही भाषा और मगध क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करना और नई पीढ़ी को इससे जोड़ना है।

मगही महोत्सव का शेड्यूल और मुख्य आकर्षण

महोत्सव की शुरुआत सुबह 9:00 बजे रजिस्ट्रेशन के साथ होगी, जिसके बाद गया घराने की ठुमरी गायकी से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। प्रसिद्ध गायक श्री राजन सिजुआर सुबह 10:15 से 11:00 बजे तक अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके बाद विभिन्न सत्रों में मगही भाषा, इतिहास, पुरातत्व, उद्यमिता, सिनेमा और लोक संस्कृति पर चर्चा होगी। शाम को मगही लोक गायिका चंदन तिवारी अपनी मधुर आवाज से समापन सत्र में समां बांधेंगी।

  • 10:15 AM – 11:00 AM: गया घराने की ठुमरी गायकी (श्री राजन सिजुआर)
  • 11:00 AM – 12:00 PM: “मगही भाषा: कल, आज और कल” – प्रो. शिवनारायण, डॉ. अतीश पराशर, श्री धनंजय श्रोत्रीय और श्री इश्तेयाक अहमद
  • 12:00 PM – 1:00 PM: “मगध के इतिहास, पुरातत्व व विरासत” – प्रो. आनंद वर्धन, श्री सुजीत नयन, श्री कुमार निर्मलेन्दु
  • 2:00 PM – 3:00 PM: “मगध में उद्यमिता” – डॉ. सत्यजीत सिंह, डॉ. रवि आर. कुमार, श्री राहुल कुमार, डॉ. नीरज अग्रवाल
  • 3:00 PM – 4:00 PM: “मगध और सिनेमा” – श्री विनोद अनुपम, श्री विकास कुमार (अभिनेता), सुश्री अस्मिता शर्मा (अभिनेत्री), श्री बुल्लु कुमार
  • 4:00 PM – 4:45 PM: “मगहिया युवा संवाद” – सुश्री रीतिका राज सिंह (इंडियन आइडल फेम), श्री पवन कुमार, सुश्री पूजा कुमारी
  • 5:30 PM – 6:00 PM: मगही कवि सम्मेलन – श्री संजीव मुकेश, श्री चंदन द्विवेदी, श्रीमती प्रेरणा प्रताप, सुश्री अनमोल कुमारी
  • 6:00 PM – 7:00 PM: मगही लोक गायन – सुश्री चंदन तिवारी, श्रीमती रोशनी कुमारी, श्री जितेन्द्र व्यास

मगही संस्कृति को बढ़ावा देने का अनूठा प्रयास

पटना के गांधी संग्रहालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में महोत्सव के संयोजक रविशंकर उपाध्याय, डॉ. उज्ज्वल कुमार, विजेता चंदेल और चंदन द्विवेदी ने बताया कि यह आयोजन मगही भाषा और संस्कृति को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने का प्रयास है। मगध क्षेत्र के इतिहास, पुरातत्व, उद्यमिता और सिनेमा जैसे विविध पहलुओं को एक मंच पर लाया जाएगा।

पारंपरिक कलाओं का प्रदर्शन

महोत्सव में पटना कलम, टिकुली पेंटिंग, बावनबूटी और पत्थरकट्टी मूर्तिकला के लाइव डेमो होंगे, जो मगध की पारंपरिक कलाओं को जीवंत करेंगे। यह प्रदर्शनी दर्शकों के लिए प्रमुख आकर्षण का केंद्र होगी।

मगही सिनेमा और युवाओं की भागीदारी

सत्र “मगध और सिनेमा” में अभिनेता विकास कुमार, अभिनेत्री अस्मिता शर्मा और अन्य कलाकार मगही सिनेमा की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। वहीं, “मगहिया युवा संवाद” में इंडियन आइडल फेम रीतिका राज सिंह युवाओं को मगही संस्कृति से जोड़ने के लिए अपने विचार साझा करेंगी।

सभी मगही प्रेमियों के लिए खुला निमंत्रण

आयोजकों ने सभी मगही प्रेमियों और संस्कृति के शौकीनों से इस महोत्सव में शामिल होने की अपील की है। यह आयोजन मगध की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने और नई पीढ़ी तक पहुंचाने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।

कब और कहां:

  • तारीख: 5 अप्रैल 2025
  • स्थान: बापू टावर, गर्दनीबाग, पटना
  • समय: सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक

(आप हमें Facebook,  X,  Instagram और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. Whatsapp channel से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)