मिशन आवास पूर्णता के तहत 15 अगस्त तक प्रथम किस्त प्राप्त सभी लाभुकों से आवास निर्माण पूरा कराये सभी बीडीओ : डीडीसी

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह ने मंगलवार को देर शाम सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जीवीका के बीपीएम के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण तथा मनरेगा योजना की समीक्षा की।

इस दौरान डीडीसी ने सभी बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 21-22 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत औरंगाबाद जिले को 54302 लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसकी 2 दिनों के अंदर शत-प्रतिशत स्वीकृति दे। साथ ही प्रथम किस्त प्राप्त वैसे लाभुक जिनके द्वारा मकान का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है, की सूची जीविका के बीपीएम को उपलब्ध कराएं। उन्होने जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधकों को निर्देश दिया कि वैसे लाभुक जिन्होने आवास निर्माण नहीं किया हैं, उनसे प्रतिदिन संपर्क स्थापित कर आवास निर्माण करने हेतु प्रोत्साहित करे।

कहा कि प्रथम किस्त प्राप्त सभी लाभुकों का मिशन आवास पूर्णता के तहत 15 अगस्त 2022 तक आवास पूर्ण कराना है। इसलिए सभी बीडीओ प्रथम किस्त प्राप्त लाभुकों का पंचायत वार लक्ष्य निर्धारण करते हुए आवास पूर्ण कराना सुनिश्चित करें तथा इसका प्रतिदिन प्रखंड स्तर से अनुश्रवण कराएं। साथ ही डीडीसी ने वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2019-20 तक के वैसे लाभुक जिन्होने पैसा लेकर आवास निर्माण पूर्ण नहीं कराया गया है, उन्हे भी 15 अगस्त 2022 तक आवास पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिया।