मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। मदनपुर पुलिस के थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ठंड एवं शीतलहर से गरीबों, बुजुर्गों और असहाय लोगों के बचाव के लिए गुरुवार को उतरी उमगा पंचायत के रछौल टोले भुईयाँ बिगहा में कंबल वितरण किया।
http://चंदा-रजवारा नहर की मरम्मत नही होनेे पर किसान करेंगे आंदोलन
इस दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि इन दिनों लोगों को सर्दी का प्रकोप झेलना पड़ रहा है। दिन में भी बादल छाए रहने से ठंड बढ़ गई है जबकि रात में हालात और भी ज्यादा खराब हो रही है। ऐसे में लोगों को सर्दी से बचाव को कंबल का वितरण किया गया।
थानाध्यक्ष ने गॉव में जाकर सर्दी से ठिठुरते लोगों को कंबल ओढ़ाकर राहत प्रदान किया। कंबल पाने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी थी। कंबल पाने से गरीबों के चेहरे पर खुशी के भाव स्पष्ट देखे जा सकते थे। उन्होंने बताया कि गरीब के चेहरे में खुशी देख कर आत्म संतुष्टि होती है। कहा कि 30 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया है। वितरण के दौरान पुलिसकर्मी मौजूद रहे।