उमंगेश्वरी ने रफीगंज वॉरियर्स व संजीव क्रिकेट एकेडमी ने एसीए यल्लो को हराया

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। जिला क्रिकेट संघ, औरंगाबाद के तत्वावधान में चल रहे जिला क्रिकेट लीग के तहत रविवार को मदनपुर के खेल मैदान में खेले गये मैच में मां उमगेश्वरी क्रिकेट क्लब, मदनपुर ने रोमांचक मुकाबले में रफीगंज वॉरियर्स को 19 रन से तथा जगन्नाथ उच्च विद्यालय, देव के मैदान में खेले गए मैच में संजीव क्रिकेट एकेडमी ने एसीए यल्लो को 157 रन से पराजित कर दिया।

उमंगेश्वरी सीसी 44.1 ओवर में 245 रन ऑल आउट हो गया। सौरभ-50 तथा नवीन-48 रन पर रहे। अकबर-3 विकेट लिये। रफीगंज वॉरियर्स 43.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 225 रन बनाया। इस टीम के अकबर-46, अनुश्रय-43, रविरंजन-43 एवं ओसामा 34 रन पर रहे। मदनपुर की ओर से नवीन-चार तथा बंटी एवं अभिषेक ने दो-दो विकेट प्राप्त किये। वहीं देव के राजा जग्रनाथ उच्च विद्यालय देव के खेल मैदान मे खेले गये मैच में संजीव क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बलेबाजी करते हुए निर्धारित 45 ओवर में 9 विकेट खोकर 306 रन बनाई। करण राज 68, अंकित कुमार 57, पृथ्वी राज 65, दिव्यांश 38, एवं आयुष 35 रन की पारी खेली।

T-20 Bihar Cricket League

औरंगाबाद क्रिकेट क्लब की ओर से मनोज कुमार ने 4 विकेट अभिषेक और रंजीत पाल ने 2-2 विकेट लिए। जबाबी पारी खेलने उतरी औरंगाबाद क्रिकेट क्लब औरंगाबाद ने 36 ओवर में 10 विकेट खोकर 145 रन पर ही सिमट गई। संजीव क्रिकेट क्लब की ओर से दिव्यांश राज ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। रोहित 2 विकेट प्रिंस अंकित और विकास ने 1-1 विकेट लिये। सोमवार का मैच मदनपुर खेल मैदान में भगवन भाष्कर सीसी देव और अरुण सीसी अंबा तथा देव के राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय मैदान में मां उमगेश्वरी सीसी मदनपुर और ओबरा सीसी के बीच मुकाबला होगा।