जूनियर क्रिकेट लीग में यूसीसी मदनपुर ने रफीगंज वारियर्स को हराया

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। देव के राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय में खेले जा रहे जिला जूनियर क्रिकेट लीग में सोमवार को मां उमंगेश्वरी क्रिकेट क्लब मदनपुर ने एकतरफा मुकाबले में रफीगंज वारियर्स को 10 विकेट से पराजित कर दिया।

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रफीगंज वारियर्स के बल्लेबाज मदनपुर टीम के गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाए। रफीगंज की टीम 16 ओवर में मात्र 77 रन बनाकर आउट हो गई। फरदीन ने 27 तथा आकाश ने 15 रन बनाए। मदनपुर की ओर से फजरूल रहमान तथा सौरभ ने दो-दो विकेट तथा दीपक, टी दीपक एवं बादल ने एक-एक विकेट लिए।

T-20 Bihar Cricket League

जबाबी पारी खेलने उतरी मदनपुर की टीम ने 7.5 ओवर में बिना विकेट खोये जीत के लिए आवश्यक रन बना डाले। सौरभ एवं नवीन ने क्रमशः नाबाद 45 एवं 25 रन का योगदान दिया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के ट्रेजरर अमित सिन्हा ने बताया कि इस लीग में कल एमपीआईएस, देव एवं एससीए औरंगाबाद के बीच मैच खेला जाएगा। आज के मैच के अम्पायर सोनल कुमार एवं विशाल कुमार तया स्कोरर हर्ष राज थे।