यूसीसी मदनपुर ने एमपीआइएस देव को हराया

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। देव के राजा जगन्नाथ हाई स्कूल मैदान में खेले जा रहे जिला क्रिकेट जूनियर लीग में शुक्रवार को नवीन एवं सौरभ के शानदार बल्लेबाजी के बदौलत मां उमंगेश्वरी क्रिकेट क्लब मदनपुर ने मगध पब्लिक इंटरनेशल स्कूल देव को 105 रन से पराजित कर दिया।

मैच के आरंभ में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मदनपुर की टीम ने 25 ओवर में छह विकेट खोकर 266 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। नवीन कुमार ने नाबाद 153 तथा सौरभ ने 64 रन बनाए। देव की ओर से दिव्यम एवं प्रियांशु ने दो-दो तथा प्रसुन ने एक विकेट लिये। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी देव की टीम निर्धारित 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 रन बना पायी।

पियूष कुमार ने नाबाद 84 तथा प्रियांशु ने 43 रन बनाए। मदनपुर की ओर से नवीन ने दो तथा मनीष एवं दीपक ने एक-एक विकेट प्राप्त किये। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ. अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि इस लीग में कल एमपीआईएस, देव एवं रफीगंज वारियर्स के बीच मैच खेला जाएगा। आज के मैच के अम्पायर विकास कुमार एवं योगेन्द्र तथा स्कोरर विशाल कुमार थे।