21 पशु समेत दो वाहन जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज पुलिस ने तीन पशु तस्कर सहित पशु से लदे दो वाहनों को जब्त किया है।

बताया जाता है कि शिवगंज बाजार से गौ हत्या के लिए शहर के रास्ते से ले जाया जा रहा था। इसी बीच पंचायत चुनाव को लेकर वाहन को धर पकड़ की जा रही थी। इसी क्रम में पिकअप संख्या बीआर-26 जीए 6669 एवं बीआर-26 ए 9605 को जब्त किया गया। पहले वाहन से दो गाय, तीन बछड़ा एवं दूसरे वाहन से पांच गाय, दो बाछी एवं 9 बछड़ा बरामद किया गया। साथ ही वाहन चालक स्थानीय थाना क्षेत्र के ही झिकटिया गांव निवासी मो. जावेद, सहयोगी काजीचक निवासी गुलाम कादिर एवं वाहन मालिक शहर के हाजीपुर गोला निवासी मो. कैसर को गिरफ्तार कर लिया गया।

सूचना मिलते ही गौ रक्षा दल के जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता उर्फ योगी, गौरक्षा दल के सदस्य राजू गुप्ता, रंजीत विश्वकर्मा, राहुल शर्मा, राहुल गुप्ता, शुभम सिंह, प्रमोद कुमार मिश्रा, गुलशन मिश्रा, अनूप कश्यप, विक्की कश्यप, सोनू कुमार, पप्पू यादव, सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस के सहयोग से वाहन से सभी पशुओं को उतारा गया एवं प्रखंड परिसर में सभी सदस्यों ने पशुओं की सेवा की। चारा दिया, एवं कुछ पशुओं का इलाज भी कराया। गौरक्षा दल के जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रायः रफीगंज के एक गांव से पशुओं की तस्करी की जाती है। हमेशा पशुओं की हत्या एवं तस्करी की जानकारी प्रशासन को दी जाती है। कोई कार्रवाई नहीं होने से पशु तस्करों का हौसला बुलंद है। एक वाहन चालक एवं सहयोगी फरार हैं जिन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। साथ ही गिरफ्तार किए गए लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। यही नहीं इस तरह का कृत्य दोबारा न हो, इसके लिए मुस्तैदी दिखाने की जरूरत है। थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले से संबंधित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी मवेशियों को सुरक्षित वाहनों से देवकुंड गौशाला में भेज दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज की जाने की कार्रवाई की जा रही है।