औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय में मंगलवार से दो स्पेशल मद्य निषेध कोर्ट शुरू हो गया है।
प्रथम कोर्ट के न्यायाधीश एडीजे पांच सुनील दत्त पाण्डेय है। उनके यहां स्पेशल पीपी वरीय अधिवक्ता कुमार योगेंद्र नारायण सिंह होंगे। यहां औरंगाबाद, मदनपुर, देव, औरंगाबाद मुफ्फसिल, बारूण, रफीगंज, नवीनगर, बड़ेम ओपी, कुटुम्बा, अम्बा, सलैया, सिमरा एवं कासमा थाना के मद्य निषेध वादों की सुनवाई होगी।
द्वितीय स्पेशल कोर्ट के न्यायाधीश एडीजे-9 संजय कुमार झा होंगे। इस कोर्ट में स्पेशल पीपी अवधेश कुमार सिंह होंगे। यहां माली, रिसियप, ढिबरा, जम्होर, पौथु, एनटीपीसी खैरा, नरारीकला खुर्द, टंडवा, फेसर, उत्पाद विभाग, दाउदनगर, गोह, हसपुरा, देवकुंड, उपहारा, खुदवां, बंदेया एवं ओबरा थाना के मद्य निषेध वादों की सुनवाई होगी। अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि एडीजे पांच सुनील दत्त पांडेय ने एडीजे पांच कोर्ट का चार्ज एडीजे-11 आनंदिता कुमारी को देकर स्पेशल कोर्ट का पदभार ग्रहण किया और एडीजे-9 संजय कुमार झा ने अपने कोर्ट का चार्ज एडीजे-12 डाॅ. दिनेश कुमार प्रधान को देकर स्पेशल कोर्ट का पदभार ग्रहण किया।