औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज प्रखंड की तीन जिला पार्षद सीटों का परिणाम निवर्तमान पार्षदो के लिए सम्मानजनक रहा। चुनाव में तीनो की ही राजनीतिक प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी, जो बच गई। फर्क सिर्फ इतना पड़ा कि प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-9 के निवर्तमान जिला पार्षद दीनानाथ विश्वकर्मा(सरकार द्वारा लोहार जाति को अनुसूचित जनजाति घोषित कर दिए जाने के कारण) चुनाव नही लड़ सके लेकिन अपनी जगह पर उन्होने जिसे उम्मीदवार बनाया, उसने चुनाव जीतकर उनकी प्रतिष्ठा बढ़ा दी। शेष दोनो भी पुनः जिला पार्षद निर्वाचित हो गये।
रफीगंज में औरंगाबाद जिला परिषद के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-8 से निवर्तमान जिप अध्यक्ष नीतू सिंह 8805 मत लाकर दुबारा जीती। वहीं बबीता देवी 5243 मत लाकर उपविजेता रही।
चुनाव जीतते ही नीतू सिंह और उनके पति डॉ. संजय यादव ने दुबारा जिप अध्यक्ष पद की दावेदारी पेश कर दी। नीतू ने वोटरो का आभार जताते हुए कहा कि जिस तरह वे दुबारा जिला पार्षद निर्वाचित हुई है, उसी तरह पुनः जिप अध्यक्ष भी निर्वाचित होंगी।
वही उनके पति संजय यादव ने कहा कि उनके अधिकांश सभी जिला पार्षद साथी पुनः चुनाव जीतते जा रहे है। ऐसे में पुराने साथी एक बार फिर से सहयोग कर उनकी पत्नी को दुबारा जिप अध्यक्ष बनाएंगे, इसमें उन्हे रंच मात्र भी संदेह नही है।
वही जिला परिषद के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-9 से निवर्तमान पार्षद दीनानाथ विश्वकर्मा के उम्मीदवार प्रदीप कुमार 6599 मत लाकर विजेता बने जबकि भोला शर्मा 5570 मत लाकर उपविजेता रहे। इसके अलावा जिला परिषद क्षेत्र संख्या-13 से आशिफ शाह 8953 मत लाकर विजेता रहे जबकि अनिल कुमार चंद्रवंशी 8659 मत लाकर उपविजेता रहे।