गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज़ 18 )। गोह के अंदर बाजार में पिछले 7 जनवरी को हुई विवाहिता की हत्या मामले में घटना के दो माह बीतने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। मृतका की मां कुंती देवी ने पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की गुहार लगाते हुए कहा कि कार्रवाई के नाम पर पुलिस ने सिर्फ मृतका पिंकी के पति को गिरफ्तार कर महज खानापूर्ति की है।
उन्होंने कहा कि केस के अनुसंधानकर्ता माघवेंद्र प्रताप सिंह ने सिर्फ आरोपी पति दिलीप कुमार उर्फ विक्की को ही गिरफ्तार किया है। बाकी के अभियुक्त अजय प्रसाद बारी, उमा देवी, अविनाश उर्फ सुज्जु, मंजू देवी, चांदनी देवी व अन्य स्वतंत्र घूम रहे हैं। साथ ही इनके द्वारा मेरे परिवार को फोन पर केस उठाने की धमकी दी जा रही है।
उन्होने एसपी से गुहार लगाते हुए कहा कि अगर पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो कभी भी मेरे आवास धनबाद में पहुंचकर ये सभी हमारे परिवार पर हमला कर सकते है। कहा कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने पर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाकर न्याय की गुहार लगायेगी।
गौरतलब है कि झारखंड के धनबाद जिले के बारामुड़ी गांव निवासी संजय कुमार प्रसाद ने अपनी बहन पिंकी कुमारी की शादी 3 वर्ष पूर्व गोह प्रखंड मुख्यालय के अंदर बाजार स्थित बारी टोला निवासी(पीएचसी में कार्यरत) अजय प्रसाद उर्फ लल्लू बारी के पुत्र दिलीप कुमार उर्फ विक्की के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ की थी।
आरोप है कि शादी के बाद से पिंकी को ससुराल वाले पांच लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित व मारपीट कर रहे थे। अंततः दहेजलोभियों ने 7 जनवरी को पिंकी की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जला दिया था। इस मामले में मृतका के मां के बयान पर गोह थाना में केस दर्ज है।