रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। पूर्व मध्य रेल के डीडीयू मंडल अंतर्गत डिहरी-गया रेलखंड पर औरंगाबाद जिले के रफीगंज स्टेशन पर अप लाइन में गुरुवार को ट्रेन से कट कर युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही चरकावां के पास एक वृद्ध की अज्ञात ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
रफीगंज आरपीएफ के इंस्पेक्टर वीके सिंह ने बताया कि अज्ञात ट्रेन के चपेट में आकर एक युवक की मौत हुई है। मृतक की पहचान छोटी इमादपुर निवासी किशुन दयाल के पुत्र संजय कुमार उर्फ नन्हका(30वर्ष) के रूप में की गई है।हददसे के बाद सोननगर रेल थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम रेलवे अस्पताल भेजा है। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पिता की किशुनदयाल राम ने बताया कि मृतक का एक पुत्र सूरज कुमार व तीन पुत्री आरती कुमारी, मधु कुमारी एवं गुनगुन कुमारी है। उसकी मौत के बाद मृतक की पत्नी लीलावती देवी पूरी तरह से बेसहारा हो गई है। मृतक संजय राम ही परिवार का एकमात्र कमाउं सदस्य था। वह रफीगंज में डिहवार स्थान के पास नारियल बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
वही सुबह में ही रेल ट्रैक के किनारे टहलने के दौरान चरकावा नहर के पास पोल संख्या 505/25-27 के बीच अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। आरपीएफ, रफीगंज के इंस्पेक्टर वीके सिंह ने बताया कि अज्ञात ट्रेन के चपेट में आने से वृद्ध घायल हो गया।आरपीएफ के जवानों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक की अभी पहचान नही हो सकी है। शव को आरपीएफ द्वारा स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है। वही रफीगंज थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा गया है। शव की पहचान अबतक नहीं हो सकी है। पहचान हेतु शव को 48 घंटे तक थाना में रखा जाएंगा। इसके बाद भी पहचान नही होने पर मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।