बाइक से गिरकर दो स्वास्थ्यकर्मी घायल

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज-शिवगंज पथ पर डाक बंगला के पास शनिवार को बाइक के अनियंत्रित होकर खड्ड में पलटने से रफीगंज सीएचसी के दो कर्मी गंभीर रुप से घायल हो गए।

घायलों में लालू उर्फ लाल बहादुर एवं रामरूप राम शामिल है। दोनो का इलाज रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया।

लालू उर्फ लाल बहादुर ने बताया कि अस्पताल के जेनरेटर में तेल डालने के लिए पेट्रोल पंप से डीजल लेकर आ रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित होकर बाइक से गिरकर घायल हो गए। दोनों को हाथ-पैर मे चोटे आई है।