सीआरपीएफ कैम्प, मदनपुर थाना व प्रखंड कार्यालय पर हमला करने के मामले में 7 साल से फरार दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। अति नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम शरण ओमी के नेतृत्व में माओवादियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान में मदनपुर पुलिस एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) ने संयुक्त आॅपरेशन में दो हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार नक्सलियों में सहियारी निवासी साहेब भुईयां और जुड़ाही निवासी संतोष भुईयां शामिल है। दोनो को गुप्त सुचना पर संयुक्त छापेमारी में अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता में बताया कि दोनो नक्सलियों की तलाश में पुलिस अरसे से लगी थी। नक्सली साहेब भुईयां को छोटकी छेछानी गांव से गिरफ्तार किया गया है।

उस पर पर सीआरपीएफ कैम्प मदनपुर, मदनपुर प्रखंड कार्यालय एवं मदनपुर थाना पर हमला करने के आरोप में मदनपुर थाना काण्ड संख्या-133/14, दिनांक-18 जुलाई 2014, धारा-147, 148, 149, 341, 323, 337, 504, 353 भादवि एवं 17 सीएलए एक्ट, मदनपुर थाना कांड संख्या-134/14, दिनांक-19 जुलाई 2014, धारा-147, 148, 149, 341, 353, 323, 427 भादवि एवं 17 सीएलए एक्ट, मदनपुर थाना कांड संख्या-136/14, दिनांक-19.जुलाई 2014, धारा-147, 148, 149, 341, 353, 323, 427, 337, 307, 124(1) भादवि, 27 आम्र्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट, मदनपुर थाना कांड संख्या-137/14, दिनांक-19 जुलाई 2014, धारा-147, 148, 149, 341, 323, 353, 337, 326, 427, 307, 435, 504, 124(1) भादवि, 17 सीएलए एक्ट, 27 आम्र्स एक्ट, एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, मदनपुर थाना कांड संख्या-138/14, दिनांक-19 जुलाई 2014, धारा-147, 148, 149, 353, 427, 439 भादवि, 17 सीएलए एक्ट, 27 आम्र्स एक्ट, एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।

वही नक्सली संतोष भुईंया को उमगा से गिरफ्तार किया गया है। उस पर मदनपुर थाना में कांड संख्या-133/14, दिनांक-18 जुलाई 2014, धारा-147, 148, 149, 341, 323, 337, 504, 353 भादवि एवं 17 सीएलए एक्ट, कांड संख्या-134/14, दिनांक-19 जुलाई 2014, धारा-147, 148, 149, 341, 353, 323, 427 भादवि एवं 17 सीएलए एक्ट, कांड संख्या-136/14, दिनांक-19 जुलाई 2014, धारा-147, 148, 149, 341, 353, 323, 427, 337, 307, 124(1) भादवि, 27 आम्र्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट, कांड संख्या-137/14, दिनांक-19 जुलाई 2014, धारा-147, 148, 149, 341, 323, 353, 337, 326, 427, 307, 435, 504, 124(1) भादवि, 17 सीएलए एक्ट, 27 आम्र्स एक्ट, एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं कांड संख्या-138/14, दिनांक-19 जुलाई 2014, धारा-147, 148, 149, 353, 427, 439 भादवि, 17 सीएलए एक्ट, 27 आम्र्स एक्ट, एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत दर्ज है। इन मामलों में पुलिस दोनों नक्सलियों को सरगर्मी से तलाश कर रही थी। छापेमारी अभियान में सीआरपीएफ, मदनपुर के असिस्टेंट कमांडेंट प्रदीप कुमार, मदनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार, प्रपुअनि संगीता कुमारी एवं आरती कुमारी शामिल थें।